Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरSultanpur Could not start the education by building a state college building

सुलतानपुर:राजकीय महाविद्यालय का भवन तो बना लेकर नहीं शुरू हो सकी पढ़ाई

जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। हिन्दुस्तान संवाद जयसिंहपुर तहसील के कटरा चुंघूपुर में सात करोड़ से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 28 April 2021 04:50 PM
share Share

जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

जयसिंहपुर तहसील के कटरा चुंघूपुर में सात करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाला राजकीय महाविद्यालय भवन बेकार पड़ा है। यहां भवन काफी दिनों से बनकर तैयार है । राजकीय महाविद्यालय के न चलने से इलाके के छात्र- छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए भटकना पड़ता है। पर इसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे हैं। महाविद्यालय को चालू कराए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

जयसिंहपुर तहसील के पूर्वी उत्तरी छोर पर बिरसिंहपुर-हालापुर सड़क के किनारे कटरा चुंघूपुर में वर्ष 2013- 14 में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था। महाविद्यालय का निर्माण नवम्बर 2014 में शुरू हुआ। 7 करोड़ 69 लाख 60 हजार की लागत से राजकीय महाविद्यालय काफी दिनों से बनकर तैयार है। दूर जाकर पढ़ाई करने में आने वाले खर्च को कुछ अभिभावक नहीं दे पाते जिसकी वजह से चाहते हुए भी छात्र छात्रा स्नातक की शिक्षा ग्रहण नही कर पाते।

महाविद्यालय चलता तो नजदीक में मिलती स्नातक की शिक्षा:

कटरा चुंघुपुर में जिस समय जिले के इकलौते राजकीय महाविद्यालय की नींव पड़ी थी उस समय क्षेत्र के अभिभावक व छात्र छात्राओं में काफी खुशी थी पर महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार होने के बाद भी काफी समय से इसे चलाया नहीं जा सका है। छात्र व अभिभावकों की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। यदि इस महाविद्यालय को चला दिया जाता तो स्नातक की पढ़ाई में छात्र छात्राओं को काफी सुविधा मिलती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें