Sultanpur A young man 39 s head was crushed with a brick and he was left in a dying state सुलतानपुर: युवक के सिर को ईट से कुचल कर उसे मरणासन्न किया, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSultanpur A young man 39 s head was crushed with a brick and he was left in a dying state

सुलतानपुर: युवक के सिर को ईट से कुचल कर उसे मरणासन्न किया

Sultanpur News - घर से बुलाकर एक युवक के सिर को ईट से कुचल कर उसे मरणासन्न करने का मामला प्रकाश में आया है।परिजन उसे सीएचसी मोतिगरपुर ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 18 June 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर:  युवक के सिर को ईट से कुचल कर उसे मरणासन्न किया

कादीपुर। घर से बुलाकर एक युवक के सिर को ईट से कुचल कर उसे मरणासन्न करने का मामला प्रकाश में आया है।परिजन उसे सीएचसी मोतिगरपुर ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर उपाध्याय गांव के आदर्श पुत्र इतराम के घर पर सुबह नौ बजे गांव के ही आदर्श पुत्र वीरेंद्र कुमार बुलाने आए और कहा कि आदर्श को उनके पापा बुला रहे हैं। आरोप है कि दोनों आदर्श घर से जा रहे थे कि रास्ते में पूर्व नियोजित ढंग से वीरेंद्र कुमार एवं उनकी पत्नी संगीता तथा लड़का आदर्श मिलकर ईट के टुकड़े से युवक का सिर कूच डाला। इससे उसे गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सीएचसी मोतिगरपुर गए। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने घायल युवक के पिता इतराम की तहरीर पर उक्त तीनों के विरुद्ध नाम जद केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।