जातीय जनगणना होने से शोषित, वंचित जनजाति की संख्या का होगा आकलन: शर्मा
Sultanpur News - लंभुआ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह की अगुवाई में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा ने जातीय जनगणना की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे शोषित और वंचित...

लंभुआ। संवाददाता लंभुआ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह की अगुवाई में तहसीलदार अरविंद तिवारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि भारत की शोषण, उपेक्षित, वंचित जनमानस को जातीय जनगणना कराने से समुचित भागीदारी मिलेगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साहसिक निर्णय लिया गया। पहले की सरकारों ने जातीय जनगणना नहीं होने दिया। यहां पर जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल धुरिया, अनूप सिंह, राम भारत गौड़, राम बहादुर वर्मा, पंकज, गुड्डू सिंह, जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, नंदलाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।