ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती के विरोध में ज्ञापन
Sultanpur News - परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी बिजली कटौती का समय
परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी बिजली कटौती का समय बदलने की उठी मांग
सुलतानपुर, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में असमय विद्युत कटौती से विद्यार्थियों के अध्ययन में उत्पन्न हो रही बाधा के विरोध में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के दिन निकट हैं। छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। दिसम्बर के महीने में घर के कमरों में सुबह सात बजे के बाद ही पढ़ने-लिखने के लिए विद्यार्थियों को प्रर्याप्त प्रकाश मिल पाता है।
विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह पांच बजे के आस-पास बिजली काट दी जा रही है। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नफीसा खातून ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के इस दौर में बिजली कट जाने के बाद विद्यार्थियों को अध्ययन में बड़ी असुविधा हो रही है।
सर्दी के दिनों में सुबह पांच बजे कमरे और कमरे के बाहर अंधेरा रहता है। छह बजे के बाद कमरे के बाहर कुछ प्रकाश संभव होता है। सर्दी के महीने में सुबह कमरे के बाहर बैठ कर पढ़ने से विद्यार्थियों को ठंड लग सकती है, जिससे वे बीमार भी पड़ सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय सर्व समाज आर्मी के प्रदेश प्रभारी सरफराज ने कहा कि विद्युत विभाग को सुबह पांच से सात बजे तक विद्युत कटौती रोकने के लिए निर्देशित करें नहीं तो संस्था जल्द आन्दोलन करेगी। इस मौके पर गुल फूल बेगम, बृजेन्द्र मिश्र, मोनू यादव, रवि तिवारी, सूफियान, समीर, अमर यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।