Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsStudents Attacked While Returning from Practical Exam Police Investigation Underway

बाइक सवार छात्रों पर हमला, तीन घायल

Sultanpur News - प्रयोगात्मक परीक्षा से बाइक से लौट रहे छात्र हमले में गिरे प्रयोगात्मक परीक्षा से बाइक से लौट रहे छात्र हमले में गिरे प्रयोगात्मक परीक्षा से बाइक से ल

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 21 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार छात्रों पर हमला, तीन घायल

प्रयोगात्मक परीक्षा से बाइक से लौट रहे छात्र हमले में गिरे वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की

बरौंसा,संवाददाता।

प्रयोगात्मक परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे छात्रों के ऊपर दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने हमला बोल दिया। हमले से बाइक चला रहे छात्र का संतुलन बिगड़ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शिलापट से टकरा गई। हादसे में तीन छात्र घायल हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

कोतवाली देहात के कमनगढ़ निवासी छात्र विवेक अपने दोस्तों समर और धर्मेंद्र के साथ शुक्रवार को कादीपुर स्थित विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा देकर तीन बजे बाइक से घर लौट रहे थे। लखनऊ-बलिया मार्ग पर जयसिंहपुर कोतवाली के बरौंसा पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उन पर बेल्ट से हमला बोल दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगाए गए शिलापट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईंट से बनाया गया शिलापट टूट गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों छात्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। छात्रों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। चौकी प्रभारी बरौंसा धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया वह काम से जिला मुख्यालय आए हुए हैं। तहरीर मिलने पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें