Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsStudent Found Hanging from Tree in Tindouli Village Family Rejects Investigation

आम के पेड़ से लटका मिला छात्र का शव

Sultanpur News - जयसिंहपुर के तिन्दौली गांव में एक छात्र कुलदीप का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। वह सोमवार को खाना खाने के बाद टहलने निकला था। परिजनों ने शव को सीधे घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की और किसी जांच या...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 22 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
आम के पेड़ से लटका मिला छात्र का शव

जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के तिंन्दौली गांव में एक छात्र का शव गांव के ही बाग में आम के पेड़ की डाल से लटकता मिला। तिन्दौली गांव निवासी कुलदीप सोमवार दोपहर खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था। दोपहर करीब एक बजे गांव के लोगों को सूचना मिली कि उसका शव बाग में गमछे के सहारे लटक रहा है। परिजन शव को उतारकर सीधे घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें किसी जांच या रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया उन्हें घटना की जानकारी है। परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें