कादीपुर तहसील में स्टांप विक्रेता हड़ताल पर रहे
Sultanpur News - कादीपुर। तहसील स्टांप विक्रेता मंगलवार को हड़ताल पर रहे। स्टांप विक्रेताओं की...

कादीपुर। तहसील स्टांप विक्रेता मंगलवार को हड़ताल पर रहे। स्टांप विक्रेताओं की हड़ताल से तहसील परिसर में न तो कोई स्टांप लिखा गया और न ही टिकट संबंधी कोई काम हुआ। स्टांप विक्रेताओं के हड़ताल पर होने के नाते अपने दैनिक काम से विरत रहे। स्टांप विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें स्टांप बेचने में कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण उनका पैसा फस जाता है। कई बार स्टांप बुक करते समय उनके खाते से पैसा कट जाता है,लेकिन स्टांप की छपाई नहीं हो पाती। वह पैसा उनका फंसा रह जाता है जो बार-बार शिकायत करने के बाद भी रिलीज नहीं होता । इसके अलावा स्टांप विक्रेताओं की ऐसी भी शिकायत है कि कभी-कभी लिपिकीय त्रुटि से कोई नाम लिखने में गलती हो जाती है,लेकिन उसे सुधारने का कोई विकल्प नहीं दिया गया। इन तमाम दिक्कतों को लेकर लगातार शिकायत बढ़ती चली गई, लेकिन शिकायतों का समाधान न होने पर मंगलवार को पूरी तरह से विक्रेताओं का काम ठप रहा। इसके कारण बैनामा प्रभावित हुआ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।