सुलतानपुर-बाललीला सुन भाव विभोर हए श्रोता
सुलतानपुर के कूरेभार ब्लॉक में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास रामसूरत पांडेय ने श्री कृष्ण भगवान की बाल लीला सुनाई। उन्होंने बताया कि पूतना भगवान के गोलोक धाम पहुंची और...
सुलतानपुर। कूरेभार ब्लॉक के महिलो आशापुर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास रामसूरत पांडेय ने श्रोताओं को श्री कृष्ण भगवान की बाल लीला के बारे में श्रोताओं को बताया। कहा कि बाल घातनी पूतना बैर भाव रखती हुई भगवान के गोलोक धाम पहुंची। इसके उपरांत देवलोक से देवता और देवी आकर के भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होकर खुशियां मनाया। कथा व्यास के मुख्य यजमान लक्ष्मी नारायण मिश्र एवं राम सवारी ने आरती उतारी। यहां पर कार्यकम आयोजक सतीश कुमार मिश्र एव कमला मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, गरिमा मिश्रा, सरोज मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, नीलम तिवारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।