सुलतानपुर-राम कथा से समाप्त होती है जीवन की व्यथा:मिश्र
सूरापुर में 38 वें श्रीराम कथा के अंत में मानस विशेषज्ञ डा. मदन मोहन मिश्र ने बताया कि राम कथा सुनने से जीवन की सभी व्यथाएं समाप्त होती हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता और भक्ति के महत्व पर जोर दिया।...
सूरापुर, संवाददाता। मानस मानव जीवन की आचार संहिता है, म से मर्यादा अ से आदर्श न से नम्रता स से सहन शीलता यदि ये बातें हमारे जीवन में आ जाए तो हमारा लोक और परलोक दोनों बन जाए। यह बातें प्राचीन पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में 38 वें श्रीराम कथा में विश्राम दिवस पर अन्तिम दिन वाराणसी से पधारे मानस कोविद, मानस मर्मज्ञ डा. मदन मोहन मिश्र ने व्यक्त किए मिश्र ने कहा कि राम कथा सुनने से जीवन की सारी व्यथा समाप्त हो जाती है, भेद डालने वाली मंथरा जैसी नारियों का प्रवेश हमारे घरों में बंद हो जायेगा तो राम जैसे बेटों का वनवास होना बन्द हो जायेगा। शिव सती प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि हमे सत्संग हमेशा करना चाहिए ,बड़ों के प्रति समर्पण छोटों को संरक्षण और अपना निरीक्षण करने से ही समाजिक समरसता संभव है। जीवन में प्राप्त उपलब्धियों में परमात्मा की कृपा का दर्शन करना ही भक्ति है। सत्संग व्यक्ति को बुराई से हटाकर अच्छाई की ओर ले जाता है।
काशी से पधारे राष्ट्र वादी कथाकार पंडित सच्चिदानंद त्रिपाठी जी ने हनुमत चरित की चर्चा करते हुए कहा,अपने मान का हनन करने वाला ही हनुमान है । सत्संकल्प की पूर्ति के लिए विकल्प परमात्मा प्रदान करता है। प्रतापगढ़ से पधारे मानस प्रवक्ता पंडित आशुतोष द्विवेदी जी महराज ने कहा अवसर में ईश्वर का दर्शन करना ही भक्ति है। अच्छे कार्यों में मन भगवान की कृपा से ही संभव है। कथा सुनने से हमारे भीतर भक्ति का जन्म होता है। जब तक अहंकार का हिमालय गलता नही तब तक समर्पण की दरिया बह नही सकती। कथा श्रवण से हमारे जीवन की सारी व्यथा समाप्त हो जाती है। इससे पूर्व भोजपुरी युवा लोक गायक राहुल पाण्डेय रमन ने अपने भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।कथा का शुभारंभ संकठा प्रसाद सिंह देव जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कथा प्रारम्भ होने से पहले मंदिर के प्रधान पुजारी सानू पाठक व श्रीराम कथा व्यवस्था प्रमुख सुरेश गुप्ता ने भगवान राम व व्यास पीठ का पूजन किया। इस अवसर पर भवानीपुर पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश जायसवाल,शैलेश गुप्ता, सूरज विश्वकर्मा,शिवम अग्रहरि, अखिलेश सोनी,रामचन्द्र सोनी,श्याम बहादुर सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।