तमरसेपुर में हुई सोशल आडिट टीम की बैठक
ग्रामसभा तमरसेपुर में मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक खुली बैठक हुई। शोशल आडिट टीम ने दस निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जिनमें 15 लाख 60 हजार 927 रुपये का बजट था। कुल 541 जॉब...
चांदा, संवाददाता विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा तमरसेपुर में सोमवार को मनरेगा योजना अंतर्गत हुए विकास कार्यों की शोशल आडिट टीम ने खुली बैठक कर समीक्षा की। जिले ने नामित शोशल आडिटर दयाशंकर सिंह व सुनीता, सुरेश, अमृता, विजय प्रताप सिंह के साथ टीम ने गांव का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिय । कुल दस कच्चे व पक्के निर्माण कार्य हुआ हैं । जिसमें कुल बजट 15 लाख 60 हजार 927 रुपए है। जिसमे 33 आवास की मजदूरी भुगतान की गई है। कुल 541 जॉब कार्डधारक हैं। जिसमे 215 एक्टिव हैं । शोशल आडिट के समय प्रधान समर बहादुर यादव व सचिव बृजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।