परिगडा में मनरेगा कार्यों की शोशल आडिट करने टीम पहुंची
चांदा, संवाददाता परिगडा में मनरेगा कार्यों की शोशल आडिट करने टीम पहुंचीपरिगडा में मनरेगा कार्यों की शोशल आडिट करने टीम पहुंचीपरिगडा में मनरेगा कार्यों
चांदा, संवाददाता गुरुवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा परिगडा में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों की शोशल आडिट टीम लखनऊ से पहुंची। प्राथमिक विद्यालय परिगडा के प्रांगण में आडिट का काम किया गया।
शोशल आडिट टीम के मुख्य पूर्व पीसीएस अधिकारी अनिल सिंह रहे। जिला विकास अधिकारी डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने शोशल आडिट के समय आये ग्रामीणों से बात की। उन्होंने गांव में हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का सत्यापन किया। इस वित्तीय वर्ष के कुल पंद्रह कार्य हुए थे। कुछ कार्यों में साइन बोर्ड न लगने से नाराज दिखे अधिकारियों ने जल्द कार्य स्थलों पर गांव की समूह से बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया। सरकार की मनरेगा योजना के बारे में लोगो को जागरूक भी किया। जिन ग्रामीणों को जब कार्ड की जरुरत थी, उनका नाम सचिव को नोट कर उन्हें भी जॉब कार्ड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। शोशल आडिट टीम गांव में बने आगनवाड़ी केंद्र का स्थलीय सत्यापन भी किया। मौके पर मिली कुछ कमियों को जल्द सही करने को कहा। खण्ड विकास अधिकारी देव नायक सिंह, एपीओ मो वासिम, सचिव रमेशचन्द्र यादव, तकनीकि सहायक भानु प्रताप, प्रधान अर्चना सिंह व शोशल आडिट टीम के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में गांव के जॉबकार्ड धारक मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।