ग्राम पंचायतों में पकड़ी गई 12 लाख की अनियमितता
सुलतानपुर में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए गए कार्यों की सोशल ऑडिट में 12 लाख रुपए की अनियमितता पाई गई है। 300 ग्राम पंचायतों में 2420 खामियां मिली हैं। 289 का निस्तारण हुआ है और 2000...
2023-24 में मनरेगा से कराए गए कार्यों की चल रही है सोशल आडिट 979 गांवों में 520 गांवों की पूरी हो चुकी है सोशल आडिट, 300 से अधिक की आ चुकी है रिपोर्ट
सुलतानपुर,संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की सोशल ऑडिट में गड़बड़ी सामने आई है। टीम ने दोनों केन्द्रीय योजनाओं में 12 लाख रुपए के करीब अनियमितता व सरकारी धन का दुरुपयोग पकड़ा है।
अखण्डनगर ब्लॉक के उमरी, जगदीशपुर, विकास खण्ड दूबेपुर के बिसानी सहित 300 ग्राम पंचायतों में 2420 खामियां पाई गई है। इनमें 289 का निस्तारण हो पाया है। दो हजार से अधिक मामले लंबित है। मनरेगा योजना में दो लाख के करीब वित्तीय अनियमितता मिली है। जबकि दो करोड़ 26 लाख रुपये व्यय कर कराए गए कार्यों का अभिलेख सोशल ऑडिट टीम को ऑडिट के समय उपलब्ध नहीं कराया गया।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 170 ग्राम पंचायतों में 2500 से अधिक आवासों का सत्यापन हुआ। आवास के सत्यापन में लगभग 500 कमियां प्रकाश में आई। आवास के लाभार्थियों की ओर से आवास पर नाम नहीं होने से पहचान करने में टीम को काफी समस्या भी हुई। अपात्र को आवास देने, किस्त पाने के बाद भी आवास का निर्माण नही कराने,आदि मामलों में आठ लाख 11 हजार रुपए का दुरुपयोग पाया गया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, सोशल ऑडिट जिला समन्वयक राजकुमार सिंह ने कई गांव में सोशल ऑडिट टीम की ओर से किए जा रहे मनरेगा के कार्यों के सत्यापन की क्रास चेकिंग भी की। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जहां पर गड़बड़िया मिल रही है उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।