Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरSocial Audit Conference in Sultanpur Officials Briefed on MGNREGA Work

सुलतानपुर-सोशल आडिट कान्फ्रेंस में शामिल न होने पर सचिवों को नोटिस

सुलतानपुर में विकास खण्ड लंभुआ में सोशल आडिट के लिए एक कान्फ्रेन्स आयोजित की गई। इसमें सचिवों और रोजगार सेवकों को मनरेगा के तहत कार्यों की आडिट करने की जानकारी दी गई। कान्फ्रेन्स में शामिल नहीं होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 15 Nov 2024 10:38 PM
share Share

सुलतानपुर, संवाददाता। विकास खण्ड लंभुआ में सोशल आडिट के पूर्व कान्फ्रेन्स में सचिवो,रोजगार सेवकों , मनरेगा व सोशल आडिट टीम को ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हुए कार्यों की आडिट करने की जानकारी दी गई। कान्फ्रेन्स में शामिल नहीं होने वाले सचिवों, रोजगार सेवकों, टीम के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने की अध्यक्षता में इन्ट्री कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। यहां वित्तीयअनियमितता अन्य पक्रिया का उल्लंघन होने पर होने वाली कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इन्ट्री-कान्फ्रेन्स के दौरान सचिवों से उनके सम्बन्धित गांवों में मनरेगा मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी पूछने पर बता नहीं पाए। लम्भुआ ब्लॉक में श्रम विभाग की योजनाओं की भी सोशल आडिट किया जाना है। जिसके बारे में भी जानकारी श्रम विभाग के अधिकारी की ओर से दी गई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, जिला कोआर्डिनेट राजकुवॅर सिंह, एडीओ, मनरेगा एपीओ, सचिव, बीआरपी, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें