बंदी की मौत केस में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश
सुलतानपुर में जेल बंदी शुभम वर्मा की तीन माह पूर्व संदिग्ध मौत के मामले में सीजेएम नवनीत सिंह ने सीओ सिटी को जांच करने का आदेश दिया है। शुभम की मौत 3 जून को हुई थी, और जेल के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज...
सुलतानपुर। जेल बंदी शुभम वर्मा की तीन माह पूर्व संदिग्ध मौत केस में सीओ सिटी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश सीजेएम नवनीत सिंह ने दिया है। जेल के अधिकारियों और अन्य पर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होगी। अधिवक्ता शेख नजर अहमद ने बताया कि जिला जेल में बन्दी शुभम वर्मा की बीते तीन जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसमें जेल के छह अधिकारियों समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर हुई है। कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश भी जेल अधीक्षक को दिया था। मोतिगरपुर थाना के बढ़ौनाडीह भटपुरा निवासी मृतक के भाई शिवम वर्मा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि जेल में शुभम की मृत्यु होने के बाद दिखावटी तरीके से जेल प्रशासन उसे जिला अस्पताल ले गया। जहां उसे औपचारिक रूप से मृत घोषित किया गया। मौत की सूचना भी जेल अधिकारियों ने घर वालों को नहीं दी, जिससे घटना संदेहास्पद है। मोतिगरपुर के एक गांव में तीन साल पूर्व एक किशोरी की मौत के मुकदमे में शुभम वर्मा जेल में बन्द था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।