एक सौ चालीस रुपया मांगने पर दुकानदार की पिटाई
Sultanpur News - गोसाईगंज,संवाददाताएक सौ चालीस रुपया मांगने पर दुकानदार की पिटाईएक सौ चालीस रुपया मांगने पर दुकानदार की पिटाईएक सौ चालीस रुपया मांगने पर दुकानदार की पि
गोसाईगंज,संवाददाता ग्राहक से सामान का पैसा मांगना दुकानदार को भारी पड़ गया। एक सौ चालीस रुपए को लेकर दंबगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में एससीएसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र चंदनपुर गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौराहे पर फास्ट फूड की दुकान लगाता है। 14 जनवरी की शाम विवेक कुमार मिश्रा दुकान पर आए फिंगरचिप्स रोल व चाऊमीन खाया और पैक कराया। इसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन 60 रुपया दिया। आरोप है जब दुकानदार ने बाकी 140 रुपया मांगा तो आरोपी ने गाली देते हुए धमकी दी। उसके कुछ देर बाद विवेक मिश्रा अपने साथी डबलू मिश्रा और दो अज्ञात लोगों के साथ दुकान पर आया जाति सूचक गाली देते हुए दुकानदार को मारा पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो ज्ञात सहित चार के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज किया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।