Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरShivmurti Meets Japanese Scholar Ishida in Chanda Hindi Literature Exchange

कथाकार शिवमूर्ति की जापानी हिंदी विद्वान से मुलाकात

चांदा, संवाददाता कथाकार शिवमूर्ति की जापानी हिंदी विद्वान से मुलाकातकथाकार शिवमूर्ति की जापानी हिंदी विद्वान से मुलाकातकथाकार शिवमूर्ति की जापानी हिंद

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 12 Nov 2024 11:38 PM
share Share

चांदा, संवाददाता मंगलवार की दोपहर चांदा क्षेत्र में एक साथ दो शख्सियतों की मुलाकात हुई। हिंदी के प्रख्यात कथाकार शिवमूर्ति का आगमन चांदा क्षेत्र में हुआ। उनके साथ जापान के हिंदी के प्रोफ़ेसर विद्वान इशीदा की मुलाकात हुई। वे शिवमूर्ति की कहानी व कथाओं का जापानी भाषा में अनुवाद कर रहे हैं। इस दौरान नन्दगांव की निदेशक डॉ पल्लवी यादव द्वारा देशी पकवानों से स्वागत किया गया ।

जापानी विद्वान इशीदा ने बताया कि सन 1975 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा के दौरान हिंदी के प्रख्यात लेखक अज्ञेय से बहुत कुछ सिखाने को मिला। उन्होंने बताया के शिवमूर्ति की कहानी तिरिया चरित्र का जापानी में अनुवाद भी कर रहा हूं। दोनों द्वारा नन्दगांव की सराहना भी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें