सुलतानपुर: पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी को श्रीमहंत की उपाधि
सूरापुर। संवाददाता अष्ट काल श्रीभैरव अष्टमी के पवित्र पर्व पर पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर
सूरापुर। संवाददाता अष्ट काल श्रीभैरव अष्टमी के पवित्र पर्व पर पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर मंदिर के प्रधान पुजारी सानू विजयनाथ पाठक सानू को शैव परंपरा के अनुसार हरिश्चन्द्र घाट काशी के अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली महाराज ने संभ्रांत व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शैव परंपरा विधि से मंदिर श्रीमहंत की उपधि से अलंकृत किया। महाराज ने कहा कि अब मंदिर के प्रधान पुजारी विजय नाथ पाठक श्रीमहंत विजय नाथ नाम से जाने जाएंगे।वे समस्त धार्मिक, अध्यात्मिक परंपराओं के अनुपालन हेतु अधिकृत किए गए।
पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में श्री भैरव अष्टमी के पवित्र पर्व पर द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। एक वर्ष पूर्व कपाली महाराज ने घोषणा किया था।कि वर्ष 2024 के श्री भैरव अष्टमी के पवित्र पर्व पर मंदिर के प्रधान पुजारी को श्रीमहंत पद पर आसीन करेंगे। यहां भवानीपुर पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह,सुरेश गुप्ता,अंकुश पाठक,मानवेन्द्र सिंह,शैलेश गुप्ता,सूरज विश्वकर्मा,डा प्रकाश त्रिपाठी,डा दयाराम मिश्रा,गोविंद सोनी,राजेन्द्र सोनी, बनवारी लाल सोनी, प्रेमचन्द सोनी,सुधीर बरनवाल,झिनकू सिंह,आनन्द शंकर पाण्डेय,अरुन बरनवाल, इन्द्रजीत वर्मा,पिन्टू प्रजापति सहित संभ्रांत व गणमान्य लोग उपस्थित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।