Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSharda Training Program Launched for Teachers in Mathematics Science English and More

परिषदीय शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Sultanpur News - शारदा प्रशिक्षण के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ गणित, विज्ञान,अंग्रेजी अन्य विषयों पर फोकस

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 21 Nov 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on

शारदा प्रशिक्षण के अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ गणित, विज्ञान,अंग्रेजी अन्य विषयों पर फोकस

कुड़वार। शारदा प्रशिक्षण के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कुड़वार पर प्रशिक्षण शुरू हुआ। ब्लॉक में संचालित 152 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय में नोडल शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन कर तीन बैच में भाषा, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, संस्कृत, पर्यावरण के संघनित पाठों पर चर्चा की गई।

आरपी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि बच्चा स्कूल हर दिन आए इसके लिए सबको सजग रहने की आवश्यकता है। वर्ष में 30 दिन तक अनुपस्थित रहने पर बच्चे आउट ऑफ स्कूल की श्रेणी में शामिल हैं। एआरपी संजय कुमार यादव ने सामाजिक विषय के पाठ्य बिंदु पर विस्तार से बताया।

एआरपी राजेश मिश्रा ने प्रतिभागी से चर्चा करते हुए कहा कि हमें आउट ऑफ स्कूल बच्चों को लक्षित दक्षताओं को हासिल करने के लिए प्रयास करना है। अनुज तिवारी अरुण बरनवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश तिवारी, घनश्याम लाल विवेक प्रताप सिंह के प्रश्नों पर चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें