सुलतानपुर-सूरापुर बाजार में प्रतिदिन जाम का संकट
सूरापुर बाजार में हर दिन जाम की समस्या बढ़ रही है, विशेष रूप से सहालग के समय। शुक्रवार को दोपहर दो बजे से घंटों जाम लगा रहा। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और ट्रैफिक पुलिस की कमी इसे...
सूरापुर। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर स्थित सूरापुर बाजार में प्रतिदिन, प्रति घंटे जाम लगने से यात्रियों को संकट का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को क़रीब दोपहर दो बजे से घंटों जाम रहा।सहालग के समय बाजार में जाम लगना प्रतिदिन की समस्या है। उधर,लिंक मार्ग के सहारे किसी तरह यात्रियों ने अपनी मंजिल तय की। विजेथुआ धाम धार्मिक स्थल होने के नाते मंगलवार व शनिवार को बाजार में जाम लगने की समस्या तो थी ही।अब प्रतिदिन जाम देखने को मिल रहा है। जाम के बावत ट्रैफिक पुलिस का न होना जाम के झाम को बढ़ा देता है। सहालग के समय में तो प्रतिदिन जाम लग जा रहा है। जिससे आवश्यक कार्य के लिए जाने वाले लोगों को नाजायज समय गंवाना पड़ रहा है। कभी- कभी जाम में एम्बुलेंस व उच्चाधिकारियों की गाड़ियां भी फंस जाती हैं। एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में घंटो लग जाते हैं।लेकिन जाम के झाम से कोई निजात नहीं मिल पा रहा है।
लोगों की मानें तो सूरापुर चौक पर जाम लगने का कारण ट्रैफिक पुलिस का न होना। डग्गामार वाहन व फुटपाथ पर अतिक्रमण की प्रशासन से अनदेखी है। छोटे बड़े वाहनों को बाजार से बाहर कर फुटपाथ अतिक्रमणकारियों से खाली कराने के साथ रोडवेज बस बाजार के बाहर सवारी बैठाए व उतारे और स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय रहें तो जाम के झाम से निजात मिल सकती है। ऐसा लोगों का मानना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।