कार व ई-रिक्शा में भिडंत, सात घायल
Sultanpur News - कादीपुर, संवाददाता कार व ई-रिक्शा में भिडंत, सात घायलकार व ई-रिक्शा में भिडंत, सात घायलकार व ई-रिक्शा में भिडंत, सात घायलकार व ई-रिक्शा में भिडंत, सा
कादीपुर, संवाददाता कार एवं ई रिक्शा के आमने-सामने हुई टक्कर में ई-रिक्शा में सवार चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शुक्रवार शाम लगभग 5:00 बजे कादीपुर से ई रिक्शा सवारी बैठाकर धोपाप मार्ग पर जा रहा था। वह जैसे ही कटघरा मूतरवाही गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार की टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा के चालक सूरज सिंह (30) कटसरी एवं आकांक्षा (20) बरवारीपुर, शशिकला (35) कटसरी एवं शिवानी (20)कटसारी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कादीपुर लाया गया। ई रिक्शा चालक सूरज के पैर में फैक्चर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन अन्य लोगों को हल्की चोटे आई। कार चालक मौके से फरार हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।