Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSerious Road Accident in Motigarpur Youth Injured on Lucknow-Balia Highway

सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक, रेफर

Sultanpur News - मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बलिया हाइवे पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 40 वर्षीय पिंकू निषाद बाइक से लौटते समय एक अज्ञात व्यक्ति के ठेले से टकरा गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 6 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक, रेफर

मोतिगरपुर,संवाददाता। लखनऊ-बलिया हाइवे पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कैथवारा के समीप रविवार देर शाम एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे एम्बुलेंस से सीएचसी मोतिगरपुर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बंधुआंकला थाने के हसनपुर (हसियान का पुरवा) निवासी 40 वर्षीय पिंकू निषाद पुत्र बेंचुराम, मोतिगरपुर थाने के लामा बनकठा अपने मामा के घर से बाइक से हसनपुर वापस लौट रहा था। इस दौरान मोतिगरपुर थाने के लखनऊ-बलिया हाइवे पर कैथवारा के पास एक अज्ञात व्यक्ति के ठेले में पीछे से उसकी बाइक जा भिड़ी।

टक्कर इतनी तेज थी कि पिंकू निषाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से उसे तत्काल सीएचसी मोतिगरपुर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मोतिगरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें