Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSenior Resident Found Guilty in Misconduct Case Medical Team Formed for Investigation

सीनियर रिजीडेंट ने मीडिया कर्मियों से की अभद्रता

Sultanpur News - प्रारंभिक जांच में सीनियर रेजीडेंट दोषी करार,कार्यमुक्त प्रारंभिक जांच में सीनियर रेजीडेंट दोषी करार,कार्यमुक्त प्रारंभिक जांच में सीनियर रेजीडे

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 28 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर रिजीडेंट ने मीडिया कर्मियों से की अभद्रता

प्रारंभिक जांच में सीनियर रेजीडेंट दोषी करार,कार्यमुक्त जांच के लिए मजिस्ट्रेट के साथ चिकित्सकों की टीम बनी

सुलतानपुर, संवाददाता

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ओपीडी में मीडिया कर्मियों से सीनियर रेजीडेंट ने अभद्रता की। इसको लेकर आक्रोशित मीडिया कर्मी दोषी के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ गए। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल कुमार श्रीवास्वव ने आरोपी सीनियर रेजीडेंट को कार्यमुक्त कर आगे कार्रवाई के लिए चिकित्सा शिक्षा मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी।

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पुरुष अस्पताल में शुक्रवार को दोपहर कुछ मीडिया कर्मी चिकित्सा सेवा के हालात की पड़ताल करने गए थे। में गए थे। ओपीडी में एक चिकित्सक से फोटो खिचने को लेकर बवाल हो गया। आरोप है एसआर और उसके गुर्गो ने हमला कर दिया। बवाल की सूचना पर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे। जहां दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। प्राचार्य ने शाम पांच बजे तक कार्रवाई का भरोसा दिया। पांच बजे के बाद पत्रकारों की भीड़ जिलाधिकारी आफिस पहुंची। जहां प्राचार्य प्रो. डॉ.सलिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीबी की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी एसआर डॉ. शेर बहादुर को कार्यमुक्त कर अगली कार्रवाई को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर जांच कमेटी बनाई गई है। डॉ. शेर बहादुर को संविदा पर मुख्यालय से ही तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें