Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरSeed Crisis in Baldi Ray Farmers Struggle Amid Wheat Sowing Season

सुलतानपुर: राजकीय कृषि रक्षा ईकाई बहुरावां में बीज का संकट

बल्दीराय के कृषि बीज भंडार में बीज संकट के कारण किसान परेशान हैं। गोदाम पर गेहूं की कमी से वे प्राइवेट दुकानदारों से खरीदारी करने को मजबूर हैं। गेहूं की बुआई जारी है, लेकिन सरकारी गोदाम पर एक सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 23 Nov 2024 04:58 PM
share Share

बल्दीराय,संवाददाता। बल्दीराय बिकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार गोदाम बहुरावां पर इन दिनों बीज का संकट है। गोदाम पर बीज न मिलने से किसान परेशान हैं।एक तरफ़ गेहूं की बुआई चल रही है। किसान खाद व बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं। गोदाम पर गेहूं एक सप्ताह से नहीं है, किसान प्राइवेट दुकानदारों से गेहूं खरीदने को मजबूर हैं। किसान गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं। केन्द्र पर प्रभारी भी गायब है। राजकीय बीज भंडार पर तैनात एडीओएजी पवन ने बताया कि तीस कुंतल गेहूं आ गया है, सोमवार से वितरित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें