विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल पेश किए
Sultanpur News - हलियापुर के एसएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिसमें कक्षा एक से 12वीं के बच्चों ने भाग लिया। प्रमुख प्रोजेक्ट्स में ज्वालामुखी...
हलियापुर। एसएस पब्लिक स्कूल में शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शनी लगाई। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें कक्षा सात की प्रगति, गार्गी ने ज्वालामुखी का विस्फोट , सिद्धि, अनंत ने बारिश के पानी का बचाव, कक्षा आठ के विराट, आदर्श द्वारा वाटर अलार्म , अभिषेक , हनु द्वारा कृषि पद्धतियां, कक्षा नौ के अंजलि, अनन्या के द्वारा मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी का मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किया। श्रीहरि, अनन्या द्वारा वातावरण संरक्षण दर्शाया गया| तो वही कक्षा तीन की छात्रा आयुषी सिंह ने वाटर प्री फायर दर्शाया। विद्यालय के अध्यापक दिव्यांशु सिंह, रामपाल और अर्चना सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।