नए सत्र में बच्चों का विद्यालय में हुआ स्वागत
Sultanpur News - गोसाईगंज के मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वैदहा में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। नए छात्रों का स्वागत चंदन-रोली और फूलों से किया गया। कक्षा एक में पांच नए बच्चों का नामांकन हुआ।...

गोसाईगंज,संवाददाता मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वैदहा में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई और बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय में नामांकन कराने आए नए छात्रों का चंदन-रोली लगाकर व फूलों से स्वागत किया गया। विद्यालय में कक्षा एक में आज पांच नए बच्चों का नामांकन हुआ। साथ ही, मध्यान्ह भोजन एमडीएम में बच्चों के लिए विशेष रूप से हलवा तैयार किया गया। सभी कक्षा अध्यापकों ने अपने-अपने कक्षाओं में बच्चों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। प्रधानाध्यापिका कांति सिंह ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अजित सिंह यादव, रवि प्रकाश, राकेश, विकास, केश कुमार सिंह, रीना सिंह और मालती यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।