सुलतानपुर: ठंड-कोहरे के कारण आठवीं तक के स्कूल बंद
Sultanpur News - सुलतानपुर में मंगलवार रात शीतलहर और घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई। 19 जनवरी तक कक्षा आठ तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसए ने चार दिन का अवकाश घोषित किया है।...
सुलतानपुर। मंगलवार रात शीतलहर से जहां गलन बढ़ गई वहीं घने कोहरे ने हाइवे पर दृश्यता शून्य हो गई। ऐसे में 19 जनवरी तक जिले में कक्षा आठ तक के सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसए ने चार दिन स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। बीएसए ने अपने आदेश में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को स्कूल समय में आने का निर्देश दिया है। इससे पहले तीन से 14 जनवरी तक ठंड को देखते प्राइमरी,जूनियर हाईस्कूल के साथ इंटर तक की कक्षाएं बंद की गई थी। वहीं रात में कोहरे के कारण लखनऊ-बलिया हाइवे,अयोध्या-प्रयाग़राज हाइवे पर कोहरा छाया रहा। बिजिबिल्टी शून्य हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।