सासंद संजय सिंह को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश
Sultanpur News - सुलतानपुर में आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित 13 लोगों के खिलाफ केस की सुनवाई 23 दिसंबर तक टल गई है। सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर...
सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 13 के खिलाफ जारी केस में सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई है। विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आरोप तय करने के लिए सांसद समेत सभी आरोपियों को नियत तारीख पर कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने यह केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोपियों पर मुकदमा विचाराधीन है। संजय सिंह के संसद की कार्रवाई में शामिल होने के आधार पर बुधवार को उनकी हाजिरी कोर्ट ने माफ की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।