Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsSanjay Gandhi PG College Initiates NSS Camp in Lambhua

राष्ट्रहित में किया गया कार्य ही सर्वोपरि: प्रबंधक

Sultanpur News - संजय गांधी पीजी कॉलेज का रासेयो शिविर शुरूराष्ट्रहित में किया गया कार्य ही सर्वोपरि: प्रबंधकराष्ट्रहित में किया गया कार्य ही सर्वोपरि: प्रबंधकराष्ट्रह

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 1 March 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रहित में किया गया कार्य ही सर्वोपरि: प्रबंधक

संजय गांधी पीजी कॉलेज का रासेयो शिविर शुरू लंभुआ, संवाददाता

लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्म विजय सिंह तथा डॉ शीला सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक पाठशाला तेरयें में लगे शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधन योगेश प्रताप सिंह तथा प्राचार्य डॉ मंजू मगन ने किया।

प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित में किया गया कार्य ही सर्वोपरि होता है और सभी का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय हित में ही अपना योगदान दें। प्राचार्या ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वास्थ्य, साक्षरता, परिवार कल्याण, जल संरक्षण, स्वच्छता, पौधरोपण, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता, ऐतिहासिक स्थलों की सफाई, नशा उन्मूलन, मतदाता जागरुकता, मतदान तथा श्रम का महत्व आदि विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे आप लोगों को सही मार्गदर्शन और सही दिशा मिल सके। शिविर में दोनों इकाइयों के सौ छात्र-छात्राएं शामिल किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें