Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरSaidpur Cooperative Sugar Mill Elections 183 Members Elected Unopposed

ग्यारह पदों पर सभी डारेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

सैदपुर किसान सहकारी चीनी मिल के प्रबंध कमेटी का चुनाव ग्यारह पदों पर सभी डारेक्टर निर्विरोध निर्वाचितग्यारह पदों पर सभी डारेक्टर निर्विरोध निर्वाचितग्

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 17 Oct 2024 11:03 PM
share Share

सैदपुर किसान सहकारी चीनी मिल के प्रबंध कमेटी का चुनाव डेलीगेट चुनाव में 183 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं

गोसाईगंज,संवाददाता

सैदपुर किसान सहकारी चीनी मिल के प्रबंध कमेटी सदस्य चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी सदस्यों को गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। शुक्रवार को निर्वाचित डारेक्टर उपाध्यक्ष का चुनाव करेगें।

11 अक्टूबर को चीनीमिल के प्रबंध कमेटी के डारेक्टर चुनाव को लेकर ग्यारह पद के सापेक्ष केवल 11 पर्चे की खरीद किया गया था। यहां डारेक्टर के 11 पद के लिए ग्यारह डेलीगेट सदस्य रेनू सिंह ने बरौंसा से,राजमणि वर्मा मीरपुर सरैया,राम अछैबर वर्मा गडौली,भगवान दीन कोरी ने देहली, रेनू विश्वकर्मा ने पटना,अजय कुमार सिंह महिलौ आशापुर,दान बहादुर तिवारी ने ढसेरुआ,पंकज सिंह ममरखा,मनोरमा सिंह भभोट,रंग बहादुर सिंह सबई, धीरेंद्र प्रताप सिंह जासापारा ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिससे ग्यारह पदों पर सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था। गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

इससे पहले भी डेलीगेट पद के चुनाव को लेकर 183 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। चुनाव संचालन समिति के सदस्य गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्यारह पदों पर केवल ग्यारह नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए है। शुक्रवार को उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। रात को शासन की ओर से तीन नामित डारेक्टर की घोषणा की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें