सुलतानपुर:टिहरा-कटका खानपुर गांव में आठ लाख की चोरी
Sultanpur News - गोसाईगंज के टिहरा-कटका खानपुर गांव में गुरुवार रात चोरों ने दो घरों में चोरी की। राम विशाल वर्मा के घर से 35,000 रुपए और लाखों के आभूषण चुराए गए, जबकि चंद्रिका प्रसाद मिश्रा के घर से 11,000 रुपए और...
गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थानाक्षेत्र के टिहरा-कटका खानपुर गांव में गुरुवार की रात चोरों ने दस्तक दी। यहां दो घरों में घुसे बेख़ौफ़ चोरों ने नगदी सहित करीब आठ लाख रुपए का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की ।
थानाक्षेत्र टिहरा गांव निवासी राम विशाल वर्मा गुरुवार रात को भोजन के बाद परिजनों के साथ सोए हुए थे। रात को चोर खिड़की के रास्ते घर में घुस आए। बक्सा,आलमारी और सूटकेस का लॉक तोड़कर पैंतीस हजार नगद,तीन सोने की सीकड़,दो पायल,दो सोने की झुमकी सहित करीब पांच लाख का सामान लेकर फरार हो गए। रात में खटपट की आवाज से जगे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। यहां सुबह चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ जाकर जांच की है। दूसरा मामला कटका खानपुर का है। गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद मिश्रा के घर घुसे चोरों ने ग्यारह हजार नगदी सहित साढे तीन लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जगने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर में कार्रवाई मांग की है। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।