दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
Sultanpur News - मोतिगरपुर (सुलतानपुर) में शनिवार की रात चोरों ने महेंद्र वर्मा के घर को निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात और नगदी चुरा ली। घटना के समय परिवार के सदस्य बाहर सो...

मोतिगरपुर (सुलतानपुर) , संवाददाता पारसपट्टी के धधुंआ बस्ती में शनिवार की रात चोर एक घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारियों व बॉक्स में रखी नगदी सहित करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के धधुंआ में बीती रात महेंद्र वर्मा के घर को चोरों ने निशाना बनाया। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अंदर से दरवाजे को ईंट व बांस की बल्ली लगाकर बंद कर दिया। इसके बाद अंदर दो कमरों के ताले तोड़कर वहां रखे बॉक्स, अटैची और अलमारी को खंगाल डाला। चोरों ने महेंद्र वर्मा की पत्नी सुमन वर्मा, सास रति देवी और बेटी के लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय परिजन घर के बरामदे में सो रहे थे। सुबह जब घर का दरवाजा खोलने गए तो ताला टूटा हुआ देख अवाक रह गए। अनहोनी की आशंका पर जब दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो भीतर का बिखरा सामान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक भुवाली प्रसाद व आदर्श सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिल गई है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।