सुलतानपुर-लंभुआ में बढ़े वायरल फीवर के मरीज
लंभुआ क्षेत्र में मौसम के बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सीएचसी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस हो गया है। लोगों को हरी सब्जियां खाने और सफाई रखने की...
लंभुआ। बदलते मौसम के चलते लंभुआ क्षेत्र में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी में काफी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। सीएचसी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मौसम बदल रहा है तापमान 30 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इसलिए लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है। चिकित्सा अधीक्षक सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा हरे पत्ते वाली सब्जियां खानी चाहिए, अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई रखें, क्योंकि साफ सफाई रखने से मच्छरों के प्रकोप से बच सकते हैं। बीमार करने में मच्छर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहाकि आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। सुबह कुछ देर धूप में बैठे और ठंडे व फ्रिज के पानी तथा आइसक्रीम का सेवन न करें। जागरूक रहकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दावाओं की कमी नहीं है, जो मरीज अस्पताल में आ रहे हैं, उनका डॉक्टर समुचित इलाज कर रहे हैं और दवाएँ दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।