दुर्घटना को दावत दे रहे सड़क किनारे उगे जंगल
लंभुआ में दुर्गापुर जाने वाली सड़क के किनारे बड़े जंगल उग आए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि साफ-सफाई न होने के कारण सड़क की पटरी दिखाई नहीं देती, जिससे साइकिल, बाइक...
लंभुआ। संवाददाता लंभुआ से दुर्गापुर जाने वाली सड़क के दोनों किनारों पर मौजूदा समय में बड़े-बड़े जंगल उग आए हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े जंगली पेड़ पौधे बड़े हो गए हैं। बरसाती घास व जंगली पेड़ साफ न किए जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे अपराधी भी अपराध करके जंगल का सहारा लेकर भाग सकते हैं तथा इसके चलते सड़क की पटरी भी नहीं दिखाई पड़ती। चाहे साइकिल सवार हो चाहे बाइक सवार या चार पहिया वाहन सभी लोग सड़क का ही प्रयोग कर रहे हैं। पटरी न दिखने से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि पहले बीच-बीच में पीडब्लूडी अपने कर्मियों से सफाई कराता था, पर इधर बीच कई महीनो से सड़क के किनारे पटरियोन पर उगे जंगलों की सफाई नहीं कराई गई है। ग्रामीणों ने तत्काल जंगल की कटाई कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।