Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsRevival of Cooperative Societies 6000 Reopened in UP Says Cooperation Minister

बसपा और सपा ने सहकारी बैंकों को लूट का अड्डा बना दिया था:मंत्री

Sultanpur News - क्षत्रिय सभागार में जिला सहकारी बैंक की 67वीं शासी निकाय की बैठक मंत्री ने

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 23 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
बसपा और सपा ने सहकारी बैंकों को लूट का अड्डा बना दिया था:मंत्री

क्षत्रिय सभागार में जिला सहकारी बैंक की 67वीं शासी निकाय की बैठक मंत्री ने कहा, प्रदेश की बंद हुई छह हजार सहकारी समितियां बहाल हुई

सुलतानपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा सरकारों ने जिला सहकारी बैंकों को लूट का अड्डा बना रखा था। इसके कारण बैंक के पूरी तरह से वित्तीय घाटे में था,प्रदेश की 50 बैंकों में से 16 बैंकों में आरबीआई ने ताले लटका दिए थे। ऐसे में किसानों का जमाधन वापस नहीं हो पा रहा था। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि बंद हुई बैंकों में से 14 बैंके लाभ में आ गई है, बंद हुई 6 हजार सहकारी समितियों के बहाल होने से 6700 समितियां पुनर्जीवित हैं,जिससे अब किसानों को उर्वरक व कृषि यंत्र,ऋण आदि मिलना शुरू हो गए है।

मंत्री राठौर रविवार को शहर के क्षत्रिय सभागार में जिला सहकारी बैंक की 67वीं शासी निकाय की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए जिला सहकारी बैंक सुलतानपुर के महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि बैंक की ओर से किए गए प्रयासों से कई उपलब्धियां चालू वित्तीय वर्ष में भी आ चुकी हैं। पिछले वर्ष सभी शाखाओं को मिलाकर एक लाख 36 हजार 225 ग्राहक रहे, अब बढ़कर एक लाख 73 हजार 55 हो गए हैं। 36 हजार से अधिक ग्राहक वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बढ़ गए हैं। सुलतानपुर में 115 व अमेठी में सक्रिय 59 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों को बैंक ने 10-10 लाख क्रेडिट लिमिट की सुविधा देकर उर्वरक का व्यवसाय कराया। करीब 17 करोड़ 40 लाख रुपये का ऋण दिया।

बैठक में सुलतानपुर व अमेठी के सहकारी समितियां के 185 प्रतिनिधियों के साथ-साथ भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्र, सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह कादीपुर विधायक राजेश गौतम,जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,बैंक के चेयरमैन योगेन्द्र प्रताप सिंह,बब्बन सिंह,अजय सिंह लीडर, किन्न तिवारी और अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें