Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरResidents of Haliyapur Celebrate Resolution of Postal Code Issue After Eight Days

50 हजार से अधिक लोगों की आधार कार्ड की समस्या दूर हुई

हलियापुर के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाते समय अमेठी जिला दिखाई देता था, जिससे उन्हें परेशानी होती थी। 17 अक्टूबर को एक शिकायत के बाद, आठ दिन में समस्या का समाधान किया गया। अब पिन कोड डालने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 Oct 2024 06:14 PM
share Share

पिन कोड डालने पर अब अमेठी की जगह सुलतानपुर जिला कर रहा शो शिकायत के आठ दिन के अंदर हुआ निस्तारण,लोगों में खुशी

बल्दीराय, संवाददाता

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर उप डाकघर क्षेत्र में आने वाले ग्रामवासियों को आधार कार्ड बनवाने पर पिन कोड डालते ही अमेठी जिला लिख उठता था। लोग मजबूरी में बनवाते भी थे, लेकिन इसके उपयोग में बहुत दिक्कत आती थी। इसकी शिकायत हुई व एक हफ्ते में निस्तारण हो जाने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

सुलतानपुर जिले का उप डाकघर हलियापुर है। इसका पिनकोड 227815 है। हलियापुर क्षेत्र में तिरहुंत, डोभियारा, पिपरी, तौधिकपुर, सिकरी, जरई कला, उमरा, हलियापुर डाकघर के लगभग 51 पुरवे की आबादी पचास हजार से अधिक है। जबसे आधार कार्ड योजना चली है तब से इस क्षेत्र के जितने भी आधार बने हैं या बन रहे हैं सभी का पिनकोड डालते ही जिला सुलतानपुर के बजाय अमेठी का बना था। इसके प्रयोग में लोगों को बहुत दिक्कत आती थी। बीते 17 अक्तूबर को हलियापुर निवासीअमितेष सिंह ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को इस मामले की ऑनलाइन शिकायत की। शुक्रवार को प्राधिकरण ने आठ साल से चली आ रही इस कमी को दूर करते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया अब पोर्टल पर हलियापुर का पिनकोड 227815 डालने पर सुलतानपुर जिला शो करने लगा है। जिससे क्षेत्रवासियों ने अमितेष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की है। हलियापुर उपडाकपाल अर्पित सोनी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चल रही आधार कार्ड की यह समस्या शुक्रवार को दूर हो गई है। अब नए आधार में सुलतानपुर लिखकर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें