पेज 3 के लिए:
सफीपुर में शनिवार रात अचानक एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे घर का सामान बर्बाद हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुए। वहीं कादीपुर में एक पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका...
सफीपुर में कच्चा मकान ढहा,घर का सामान बर्बाद चांदा। शनिवार रात कच्चा रिहायशी मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा । इससे उसमे रखा घर का सारा समान नष्ट हो गया ।चांदा कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर गांव में लालबहादुर यादव पुत्र भगवानदीन का रिहायशी कच्चा मकान रात अचानक ढह गया । घटना में कोई भी अप्रिय घटना नही हुई । राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।
...................
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
कादीपुर। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के राजकुमार सांगापुर गांव के रतनदीप के साथ शनिवार रात कादीपुर कस्बे से बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही खतीवपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रविवार को घायल राजकुमार के पिता पवन पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
........................
युवती के शव की दूसरे दिन भी नहीं हो सकी पहचान
आशंका है की दुराचार के बाद उसकी हत्या कर दी गई
हत्या कर शव को नहर किनारे झाड़ी में छुपाने का मामला
गोसाईगंज,संवाददाता
वैदहा शारदा सहायक खंड 16 नहर की पटरी पर मिली युवती के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न माध्यमों से उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही है। शनिवार को युवती की हत्या कर शव को नहर किनारे झाड़ी में छिपा दिया था। आशंका है की दुराचार के बाद उसकी हत्या की गई है।
वैदहा शारदा सहायक खंड 16 नहर की पटरी पर झाड़ी में शनिवार दिन में तीन बजे एक युवती का शव लोगों को दिखाई पड़ा था। उसका हाथ पैर दुप्पटे से बंधा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। हत्या के बाद युवती के शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने घटना स्थल के पास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की थी । इस के बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र का कहना है कि कई माध्यमो से पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
वैदहा के पास मिले मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे। उसके चेहरे पर खरोंच स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा था। ऐसा माना जाता है कि युवती ने मरने से पहले हत्यारे के साथ संघर्ष किया है। पुलिस सर्विलांस के जरिए भी सुराग लगाने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।