सीनियर में जन्नत और जूनियर में निष्ठा टीम अव्वल
Sultanpur News - राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सुलतानपुर में किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय और इंटर कॉलेज स्तर के छात्रों ने भाग लिया।...
राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता अभाविप राष्ट्रीय कला मंच इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय कला मंच इकाई ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में आठ महाविद्यालय स्तर के तथा दो इंटर कॉलेज स्तर के समूह ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान जन्नत,सीमा, पुष्पा टीम, द्वितीय स्थान अंकुर मिश्रा, विवेक निषाद ,संदीप निषाद आस्था टीम, तृतीय स्थान सभ्या यादव, करिश्मा विश्वकर्मा,प्रज्ञा गुप्ता टीम को मिला।
रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान निष्ठा श्रीवास्तव,प्रियांशी श्रीवास्तव,रिया प्रजापति टीम, द्वितीय स्थान नैन्सी,अंशिका,मानवी,अनन्या पांडेय टीम को मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था निषाद व द्वितीय स्थान हिमांशु सिंह को मिला। विजेताओं को राणा प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार त्रिपाठी एवं उप प्राचार्य डॉ. निशा सिंह ने प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया । निर्णायक मंडल में प्रो. निशा सिंह, डॉ. रंजना पटेल,डॉ. विभा सिंह,डॉ. नीतू सिंह शामिल रही।
प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने कहा कि आज युवाओं को विवेकानंद से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। विवेकानंद के रास्ते पर चलकर युवा भारत का गौरव बढ़ा सकते है। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने कहा कि अभाविप नवोदित कलाकारों को राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से प्रोत्साहित कर रहा है। यहां पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेन्द्रवीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक परमेन्द्र सिंह,इकाई अध्यक्ष राहुल यादव,डॉ. अमित तिवारी, डॉ. सुनील त्रिपाठी, डॉ. भारती सिंह, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. वीना सिंह, विनय सिंह, समर बहादुर सिंह, दिलीप सिंह, शशांक सिंह, सत्यम चौरसिया, शिखर पाठक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।