सुलतानपुर: 24 को राहुल गांधी पर केस चलाने का फैसला होगा
Sultanpur News - सुलतानपुर: 24 को राहुल गांधी पर केस चलाने का फैसला होगासुलतानपुर: 24 को राहुल गांधी पर केस चलाने का फैसला होगासुलतानपुर: 24 को राहुल गांधी पर केस चलान
सुलतानपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मुस्लिम विरोधी टिप्पणी के आरोप में मुकदमा चलाने का फैसला 24 जनवरी को होगा। एमपी -एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने बुधवार को परिवादी की बहस सुनी और गवाहों के बयान देखे। इसके बाद तलबी पर फैसले के लिए 24 जनवरी की तारीख नियत की है।
11 साल पूर्व दाखिल परिवाद में कोर्ट ने मो. अनवर, गवाह राजाराम उपाध्याय व एक अन्य का बयान दर्ज किया था। इसमें बुधवार को तलबी बहस पर सुनवाई पूरी हुई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में 11 साल पूर्व हुए दंगे में मुस्लिमों के कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से होने के राहुल गांधी के कथित बयान पर वकील मो. अनवर ने उस समय ये मामला दायर किया था। उल्लेखनीय है कि दंगों के आरोपी मुजफ्फर नगर कोर्ट से बीते साल बरी हो चुके हैं।पर, राहुल गांधी पर केस चलाने की अर्जी पर सुनवाई पूरी कर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।