फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे वामपंथी दल, किया प्रदर्शन
सुलतानपुर में वामदलों ने इजरायल द्वारा कब्जाए गए फिलिस्तीनी क्षेत्रों को खाली करने और युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने सरकार से स्पष्ट रुख अपनाने...
सुलतानपुर,संवाददाता वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को कथित रूप से इजरायल की ओर से कब्जाए गए फिलिस्तीनी क्षेत्रों को खाली करने, युद्ध समाप्त करने तथा भारत सरकार द्वारा इजरायल को मदद के रूप में हथियारों की आपूर्ति को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वामपंथी दलों की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को सौंपा गया।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शारदा पाण्डेय ने फिलिस्तीन-इजरायल के बीच जारी युद्ध और उसके दिनों-दिन तेज होते जाने पर गम्भीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा इस युद्ध ने अभी तक 40 हजार लोगों की जानें ले ली है। यह युद्ध हर हाल में बंद होना चाहिए। भारत सरकार को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव मंडल सदस्य शशांक पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से दो टूक शब्दों में इस युद्ध की भर्त्सना होनी चाहिए। साथ ही इजरायल को हथियार की आपूर्ति बंद हो और फिलिस्तीन के कब्जाए क्षेत्र को इजरायल खाली करे। कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। बल्कि इसमें निर्दोष और मासूम लोगों की बलि चढ़ती है। जो पूरी मानव जाति के लिए खतरनाक है। यहां पर सैफ खान, विवेक विक्रम सिंह,विजय, नईम खान, दुर्गेश, कैलाश नाथ तिवारी, मो.अरसद,अब्दुल हकीम, सूरज,छोटेलाल, ओम प्रकाश कोरी, पार्थ सारथी द्विवेदी, रामदुलार कोरी, रवि यादव , दुर्गेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।