सुलतानपुर: पूर्व एमएलसी दीपक सिंह केस की सुनवाई टली
सुलतानपुर: पूर्व एमएलसी दीपक सिंह केस की सुनवाई टलीसुलतानपुर: पूर्व एमएलसी दीपक सिंह केस की सुनवाई टलीसुलतानपुर: पूर्व एमएलसी दीपक सिंह केस की सुनवाई
सुलतानपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच हुए विवाद के विरोध में प्रदर्शन करने और स्मृति ईरानी का पुतला फूंकने से जुड़े मामले में सोमवार को वकीलों के शोक प्रस्ताव के कारण सुनवाई नहीं सकी।
मामले में अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र समेत 28 आरोपियों पर एमपी- एमएलए की विशेष अदालत में केस लंबित है । गौरीगंज थाने में 29 जुलाई 2022 को कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, अमेठी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, योगेंद्र मिश्र समेत 131 लोगों के खिलाफ दरोगा राजेश कुमार ने केस दर्ज कराया था। 29 जुलाई 2022 की घटना में पुलिस ने पूर्व एमएलसी दीपक सिंह समेत 28 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। विशेष कोर्ट में अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।