Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरPower Supply Disruption in Lambhua due to Overhead Wire Replacement

सुलतानपुर-दिन भर गुल रहती है लंभुआ की बिजली, लोग परेशान

लंभुआ क्षेत्र में 17 अक्टूबर से जर्जर तारों के बदले जाने के कारण बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित हो रही है। यह कार्य 22 अक्टूबर तक चलेगा, जिससे किसानों और व्यापारियों को कई समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 18 Oct 2024 11:12 PM
share Share

लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ क्षेत्र में स्थित पांडेपुर विद्युत केंद्र से बिजली सप्लाई की जाती है। लेकिन 17 अक्टूबर से अधिकारियों के निर्देश पर जर्जर तारों को बदला जा रहा है। जिसके कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित रहती है। तार बदलने का कार्य अभी 22 अक्टूबर तक होना है। दिन भर बिजली न रहने लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती से किसानों को भी समस्या हो रही है। दिन में बिजली गायब रहने से विभिन्न विद्युत उपकरणों के माध्यम से कल-कारखाने लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले व्यापारियों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पेयजल की भी समस्या हो गई है। मोबाइल दुकान के संचालक पवन सिंह ने बताया कि दिन में आपूर्ति बाधित रहने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कई बार तो ग्राहकों की मोबाइल न बना पाने के कारण उन्हें लौटना पड़ रहा है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के प्रोपराइटर इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार बिजली पर ही टिका रहता है। दिन भर बिजली न रहने से दुकान प्रभावित हो रही है। फ्लेक्स की दुकान किए अमर बरनवाल ने बताया कि हमारे यहां जो मशीन लगी है वह विद्युत सप्लाई के बाद चलती है। दिन में सप्लाई न होने के कारण फ्लेक्स का काम प्रभावित हो रहा है। मोहम्मद अकरम उर्फ सरताज ने बताया कि किसी ग्राहक का कोई खराब सामान चेक करना है तो बिजली न होने से चेक कर वाना संभव नहीं हो पाता है। ग्राहकों को असुविधा की सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में उपखण्ड अधिकारी लंभुआ मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके, इसलिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए हमे खेद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें