Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरPower Supply Crisis Employees at Birsinghpur Substation Lack Safety Gear and Clean Water

सुलतानपुर:बिरसिंहपुर उपकेंद्र पर सुरक्षा के इंतजाम अधूरे

जयसिंहपुर के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र पर कर्मचारी अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। यहां पीने का पानी और आग बुझाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। संविदाकर्मियों के पास सुरक्षा किट भी नहीं है। उपकेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 15 Oct 2024 06:15 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र पर अव्यस्थाओं से लोग परेशान हैं। उपकेंद्र पर पीने के पानी के साथ ही आग बुझाने का पर्याप्त इंतजाम नहीं है। संविदाकर्मियों के पास सुरक्षा किट भी नहीं है। उपकेन्द्र पर दो दर्जन से अधिक कर्मचारी तैनात हैं।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र से करीब 250 गांवों की बिजली सप्लाई की जाती है। कर्मचारियों के मुताबिक उपकेन्द्र पर हैण्डपम्प का पानी पीने लायक नहीं है। पीने का शुद्ध पानी बिजलीकर्मियों नहीं मिल पा रहा है। उपकेन्द्र पर संविदा लाइनमैन व एसएसओ समेत दो दर्जन से अधिक कर्मचारी तैनात हैं। सप्लाई चालू करने और बन्द करने व फाल्ट दूर करने के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली सुरक्षा किट नही है।

इस विद्युत उपकेंद्र के भवन में छीतेपट्टी, नुमाएँ, सेमरी, हालापुर, तिन्दौली फीडर की मशीनें लगी हुई हैं। मशीनों से सप्लाई चालू करने व शटडाउन के दौरान संविदा पर तैनात कर्मियों के लिए सुरक्षा किट नहीं है। यहां तक कि दास्ताने व जूते भी नहीं हैं। एसएसओ तेज प्रताप ने बताया कि पीने के पानी की समस्या है। कुछ माह पहले दस्ताने मिले थे, वह खराब हो गए हैं। सुरक्षा किट की जरूरत है। उपकेन्द्र तक पहुंचने के लिए सड़क की भी व्यवस्था नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें