सुलतानपुर: सैकड़ों गांवों की बिजली 21 घण्टे गुल
बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र पर लगे दस एमबीए ट्रांसफॉर्मर में खराबी से सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक उपभोक्ता परेशान रहे। टीम ने रविवार को खराबी दूर की,...
जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र पर लगे दस एमबीए ट्रांसफॉर्मर में शनिवार की शाम खराबी से सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात में सिर्फ नुमाएँ और हालापुर फीडर से जुड़े गांवों की आपूर्ति की गई। रविवार दिन में भी सभी फीडर ठप रहे।
बिरसिंहपुर विद्युत उपकेन्द्र से हालापुर, नुमाएँ, तिन्दौली, छीतेपट्टी, सेमरी समेत पांच फीडरों से करीब 250 गांवों की बिजली सप्लाई की जाती है। इस समय हर रोज फाल्ट से उपभोक्ता परेशान हैं। शाम करीब सात बजे पहले बिजली उपकेन्द्र डीसी सिस्टम खराबी आई। उसके बाद उपकेन्द्र पर लगे दस एमबीए ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद छीतेपट्टी, तिंदौली, सेमरी फीडर से जुड़े सभी गांवों की बत्ती गुल हो गई। रात में हालापुर और नुमाएं फीडर की सप्लाई उपकेन्द्र पर लगे पांच एमबीए ट्रांसफार्मर से की गई।
रविवार को दस एमबीए ट्रांसफॉर्मर की खराबी दूर करने के लिए टीम बुलाई गई। दोपहर बाद तक खराबी दूर करने का काम चलता रहा। दिन में करीब साढ़े तीन बजे आपूर्ति बहाल की गई। करीब 21 घण्टे सैकड़ों गांवों की बिजली बाधित होने से उपभोक्ता परेशान रहे। अंधेरे में लोगों को परेशान होना पड़ा। उपकेन्द्र पर लगे पांच एमबीए ट्रांसफ़ॉर्मर के स्थान पर दस एमबीए का ट्रांसफार्मर नहीं लग सका है। विभाग के अधिकारियों का दस एमबीए का ट्रांसफार्मर जल्द लगवाए जाने का कई दिनों पहले किया गया दावा फेल होता नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।