Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPotato Traders in Baldeerai Face Challenges Due to Lack of Cold Storage

सुलतानपुर: कोल्ड स्टोर न होने से आलू व्यापारी-किसान परेशान

Sultanpur News - बाजार की मांग के अनुसार बल्दीराय क्षेत्र के आलू व्यापारी बाहर से आलू लाते हैं। कोल्ड स्टोर न होने के कारण स्थानीय उत्पादकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। व्यापारी डिमांड के अनुसार आलू लाते हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 16 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: कोल्ड स्टोर न होने से आलू व्यापारी-किसान परेशान

बाजार की मांग के अनुसार बाहर से आलू लाते हैं व्यापारी बल्दीराय,संवाददाता। बलदीराय तहसील क्षेत्र में आलू व्यापारी मांग के अनुसार कन्नौज बाराबंकी, कानपुर की बाजार से लेकर यहां आलू बेचते हैं। बल्दीराय तहसील में एक भी कोल्ड स्टोर न होने से स्थानीय आलू उत्पादकों व बाहर के बाजारों से आलू लाने वालों के लिए एक बड़ी समस्या है । क्षेत्र में यहां पर कोई कोल्ड स्टोर वर्षों से नहीं है।

भंडारण की व्यवस्था न होने के चलते यहां के व्यापारी भी रोज की डिमांड के अनुसार ही आलू बाहर के बाजारों से लाते हैं अगर यहां पर भंडारण की व्यवस्था ही हो जाए तो काफी हद तक लोगों की समस्याएं कम हो सकती है ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरौरा बाजार के थोक विक्रेता जितेन्द्र पांडे ने बताया कि कन्नौज की नवीन मंडी में आलू 200 व ₹300 बोरी मिलते हैं 3 प्रतिशत आढ़त का कमीशन 5 रुपए बोरी पल्लेदारी 10 रुपए बोरी एजेंट का कमीशन 90 रूपए कुंतल भाड़ा 13 सौ 70 रूपए टोल देना पड़ता है 200 रूपए बोरी की आलू 580 में पड़ता है 600 और सवा 600 रूपए कुंतल के हिसाब से बेचा जाता है 300 रुपए बोरे आलू 680 से लेकर 700 रूपए कुंटल बेचा जा रहा है कोल्ड स्टोर ना होने से भी परेशानी हो रही है। इसलिए जो रोज के बाजार की डिमांड के अनुसार ही लाते हैं नहीं तो नुकसान हो जाता है।

व्यापारी कल्लू अग्रहरी बताते हैं कि बाराबंकी से आलू ला रहे हैं जो महंगी पड़ रही है फुटकर में पड़ोसी जनपद कुमारगंज से आलू खरीद कर बिक्री कर रहे हैं जिससे किसानों को बाजार की आलू महंगी पड़ती है। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के किसान अजय दूबे, राजबहादुर, गोस्वामी द्वारिका यादव, , मनीराम यादव, चंद्रशेखर उपाध्याय, अवधेश पांडे, चंद्र नाथ पांडे ,नंद किशोर यादव, उमेश सिंह, आदित्य तिवारी आदि लोगों ने कोल्ड स्टोर खोले जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।