Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolitical Clash in Garpur Market Over Pradhan Election Leads to Legal Action

गारवपुर बाजार में दो गुटों में विवाद

Sultanpur News - मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कियागारवपुर बाजार में दो गुटों में विवादगारवपुर बाजार में दो गुटों में विवादगारवपुर बाजार में दो गुटों में

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 22 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
गारवपुर बाजार में दो गुटों में विवाद

मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया ढेलहा गांव में प्रधानी चुनाव के रंजिश को लेकर विवाद हुआ था

चांदा, संवाददाता

गारवपुर बाजार में दो राजनितिक गुटों में प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर हुई मारपीट मामले में चांदा पुलिस ने दोनों तरफ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार की शाम को चांदा कोतवाली क्षेत्र के गारवपुर कस्बे में प्रधानी चुनाव की जीत का जश्न मनाते समय दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मामले को सम्भाल लिया। मामले में संदीप कुमार सिंह उर्फ़ सिंकू निवासी गारवपुर की तरफ से ढेलहा गांव निवासी आधा दर्जन से अधिक नामजद व दो दर्जन के खिलाफ मारपीट सहित बलवा व वाहन क्षतिग्रस्त सहित जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष से अजय सिंह निवासी ग्राम ढेलहा की तरफ से संदीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सूर्या सिंह, प्रदीप गुप्ता सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर प्रधानी चुनाव की रंजिश व मार पीट जानलेवा हमले सहित कई धाराओ में चांदा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अब गारवपुर बाजार में माहौल शांत है, फिर भी पुलिस फ़ोर्स कस्बे में गश्त कर रही है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें