Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice Sub-Inspector Dies While Seeking Medical Treatment in Akbarpur

सुलतानपुर--अचानक तबियत बिगड़ने से उपनिरीक्षक की हुई मौत

Sultanpur News - कुड़वार में तैनात उपनिरीक्षक मुक्ताबुद्दीन की तबियत खराब होने पर वे इलाज के लिए अकबरपुर जा रहे थे। रास्ते में उनकी तबियत बिगड़ गई और जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 19 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

कुड़वार, संवाददाता। तबियत खराब होने पर थाने से इलाज के लिए अकबरपुर जा रहे उपनिरीक्षक की रास्ते में तबियत ज्यादा बिगड़ गई। गंभीर हालत में साथी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की। जनवरी 24 में कुड़वार थाने पर तैनात हुए उपनिरीक्षक मुक्ताबुद्दीन(56)पुत्र नजीबुद्दीन निवासी कृपालपुर थाना सोरांव जिला प्रयागराज की गुरुवार दोपहर तबियत खराब होने के बाद साथियों को बुलाकर वाहन से अकबरपुर चिकित्सक को दिखाने जा रहे थे। रास्ते में सेमरी बाजार के पास तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कुड़वार चंद्र भान वर्मा, हमराहियों सहित जिला अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक की सूचना पर नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक संजय प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंच कर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक उपनिरीक्षक 1989 में प्रतापगढ़ जिले से पुलिस सेवा में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी अप्सा बानो, बेटे मो. वकार, मो. अल्ताफ व बेटी शबीहा बानो को छोड़ गए। इनके तीनों बच्चे अविवाहित है। घटना की सूचना पर परिवारीजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन में सलामी के बाद मृतक के घर पहुंचाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें