Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice Seize Truck with Over Two Dozen Cattle on Purvanchal Expressway

सुलतानपुर-एक्सप्रेस वे पर ट्रक में लदे मिले दो दर्जन गोवंश, वाहन पुलिस कब्जे में

Sultanpur News - जयसिंहपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक में 14 सांड़ और 11 गाय लदे मिले। दोस्तपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया और गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजा। पुलिस आगे की विधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 18 Dec 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

जयसिंहपुर, संवाददाता। मंगलवार को दोपहर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक में दो दर्जन से अधिक गोवंश लदे मिले। सूचना पर पहुंची दोस्तपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजवाया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दोपहर में 155.4 वें किलोमीटर पर एक ट्रक खड़ी थी। ट्रक में गोवंश लदे थे। गोवंशों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी दोस्तपुर पुलिस को दी गई। दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वाहन को कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक ट्रक पर 14 सांड़ और 11 गाय लदी मिलीं । दोस्तपुर पशु चिकित्सक माधव प्रसाद ने मवेशियों का मेडिकल चेकअप किया। सभी गोवंशों को डोमापुर गोवंश आश्रय स्थल भेजवाया गया। क्रेन की मदद से ट्रक को एक्सप्रेस वे से हटवाया गया। दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया की वाहन को कब्जे में लिया गया है। गोवंशों को आश्रय स्थल भिजवाया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें