प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Sultanpur News - दो महीने बाद एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा मीडिया
दो महीने बाद एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा मीडिया को जानकारी देने से कतराती रही पुलिस
कुड़वार, संवाददाता
प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षिका का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में अन्ततः पुलिस को टालमटोल करने बाद मुकदमा दर्ज करना ही पड़ा। दो महीने बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की एक बार फिर छानबीन शुरू की है। विभागीय जांच में भी शिक्षिका की शिकायत की पुष्टि होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर मोतिगरपुर बीआरसी से सम्बद्ध कर दिया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की शिक्षिका ने थाने पर तहरीर देकर प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 25 नवंबर 24 को प्रधानाध्यापक द्वारा बाल खींचकर हाथ पकड़ा गया। उसके बाद 7 दिसंबर 24 को गलत इरादे से अशोभनीय ढंग से पीठ थपथपाने का भी आरोप लगाया गया है। शिक्षिका द्वारा विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई थी। इसकी शिकायत पीड़िता ने 23 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर की। शिकायत के बाद थाने के उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने 31 दिसंबर को जांच की। जांच के दौरान उपनिरीक्षक ने पीड़िता की शिकायत को नजर अंदाज करते हुए मामले की आख्या पोर्टल पर लगा दी तथा पीड़िता को तहरीर देने का निर्देश दिया। पीड़िता के उसी दिन तहरीर देने के बाद पुलिस मामले में मुकदमा न दर्ज कर मामले को टालती रही। चार जनवरी को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उसके शिकायती पत्र पर कार्रवाई न करने और 1076 पर गलत जांच रिपोर्ट देने की शिकायत की। 10 जनवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांचोपरांत शिक्षिका द्वारा आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। पुलिस ने पुनः तहरीर लेकर शुक्रवार को प्रधानाध्यापक के खिलाफ मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस प्रधानाध्यापक पर इतना मेहरबान है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी मीडिया से जानकारी देने से कतराती रही। प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि पुराना मामला है। उच्च अधिकारियों दिशा निर्देश में काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।