दो लाख रुपए और जेवर चोरी का केस दर्ज
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता कोतवाली नगर पुलिस ने निकट संबंधी के खिलाफ चोरी का मुकदमा
सुलतानपुर, संवाददाता कोतवाली नगर पुलिस ने निकट संबंधी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित तारावती पत्नी कृष्ण कुंवर निवासी गोमती बिहार, निजाम पट्टी का कहना है कि दस जनवारी को गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित चोपाई राय का पुरवा कटका खानपुर निवासी देवर संत कुंवर और उनकी पुत्री शिवानी के बीच आपस में विवाद हो गया। उसके पिता के कहने पर मेरे पति उसी दिन रात में गांव जाकर शिवानी व उसकी बहन मोनी को लेकर सुलतानपुर स्थित आवास पर आए।
आरोप है कि 13 जनवरी को भतीजे को बुलाकर शिवानी को गांव भेज दिया। उसके बाद 15 जनवरी को करीब सात बजे डाक्टर को पैसा देने के लिए अलमारी खोली तो वह जिस बैग में पैसा रखा था,उसमें पैसा नहीं था। बैग से 195000 रुपए गायब थे। पति का सोने का चेन भी गायब मिला। पुलिस ने बताया कि तारावती की तहरीर पर शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।