शादी का झांसा देकर युवती से बनाया अवैध सम्बंध
Sultanpur News - गर्भ ठहरने पर दवा खिलाकर कराया गर्भपातशादी का झांसा देकर युवती से बनाया अवैध सम्बंधशादी का झांसा देकर युवती से बनाया अवैध सम्बंधशादी का झांसा देकर युव
गर्भ ठहरने पर दवा खिलाकर कराया गर्भपात पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज
बल्दीराय, संवाददाता
बल्दीराय थाना अंतर्गत एक गांव की युवती के साथ उसके ही गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवती के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। अब जब आरोपी युवक ने शादी से इंकार किया तो पीड़ीता थाने पर पहुंची, और लिखित शिकायत की। बल्दीराय पुलिस तहरीर ले लिया और एफआईआर दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। जब पीड़िता को बल्दीराय थाने से न्याय नहीं मिला तो वह पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत की। उसके बाद बल्दीराय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी रोहित ने फोन कॉल के जरिए उससे दोस्ती की। फिर वह घर आने जाने लगा। उसने पहले उसे विश्वास में लिया। कहा हम शादी करेंगे तो तुम्ही से करेंगे। अगर तुम्हारे घर वाले रिश्ते से राजी नहीं होगे तो उन्हें फंसवा देंगे। ऐसा झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ दो वर्षों में कई बार अवैध संबंध बनाया। आरोप तो ये भी है कि कुछ माह पूर्व युवती के गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया। इसके बाद उसने शादी से इंकार करते हुए युवती से दूरी बना ली। इसके बाद पीड़िता मां के साथ गुरुवार को बल्दीराय थाने पहुंची और आप बीती बताते हुए तहरीर दी। उसने बताया कि थानाध्यक्ष ने आश्वास्त किया है कि लड़के के घर वालों को बुलाकर उन्हें शादी के लिए कहा जाएगा। इस बाबत सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इनसेट
युवती से घर में घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज
लंभुआ, संवाददाता
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह पीड़ित युवती ने अपने आप को युवक से छुड़ाकर घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और हल्ला गुहार मचा दिया। इसके बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीण व युवती का भाई आ गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस युवक को पड़कर थाने लाई। पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि गुरुवार की देर शाम सेमरी राजापुर निवासी राजन झा उसके घर पहुंचे और उस समय घर पर पुत्री व पुत्र ही थे। पुत्र को पहले फुसला कर राजन ने कहीं बाहर भेज दिया उसके बाद वह पुत्री से दुराचार का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक राजन झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।